Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

भेड़िया कुंवर नदी के बगल पिकअप ने मारी साइड ,पीपे से टक्करा कर ऑटो रिक्शा पलटा, बाल बाल बचा चालक

 


अंबारी आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र भेड़िया पूल के बगल रखे पिक अप की साइड और पीपे से टक्करा कर ऑटो रिक्शा पलटा, बाल बाल बचा चालक।

बतादें कि आज शनिवार को सुबह लगभग 9:39 Am पर अंबारी के तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा और पिक अप आ रहे थे ,जैसे ही भेड़िया पूल से आगे बढ़े की पिक अप ने ओवर टेक कर दिया। ओवर टेक करते समय बगल से साइड लगी और ऑटो रिक्शा बगल सुरक्षा दृष्टि से रखे पीपे से टक्करा गई और मिट्टी से भरे पीपे को ढकेलते हुए पुनः दीदारगंज


जाने की दिशा से अंबारी की तरफ होते हुए मन्दिर के तरफ खनती में पलट गई । हालाकि ऑटो रिक्शा में केवल चालक ही था जिसमें चालक को मामूली चोट के साथ बालबाल बच गया, इस दुर्घटना में बड़ी अनहोनी हो सकती थी अगर ऑटो रिक्शा में कोई और बैठा होता।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ