नई दिल्ली:वंदेभारत ट्रेनों के बाद अब हर किसी को बुलेट ट्रेन का इंतजार है। भारतीय चाहते हैं कि उनके देश में जल्द से जल्द बुलेट ट्रेन चले, ताकि वे यात्रा का आनंद उठा सकें।
इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर अब तक कितना काम हुआ है और भारत में बुलेट ट्रेन कब चलनी शुरू होगी.
जानिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर अब तक कितना काम हुआ
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर है। इस प्रोजेक्ट के तहत 100 किलोमीटर का पुल बनकर तैयार हो चुका है. इसके अलावा 250 किलोमीटर तक पिलर खड़े करने का काम भी पूरा हो चुका है. इसके अलावा 103.24 किमी का एलिवेटेड सुपरस्ट्रक्चर बनाया गया है।
100 किलोमीटर तक वायाडक्ट का निर्माण पूरा
इसके अलावा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में अब तक 100 किलोमीटर वायाडक्ट का निर्माण पूरा हो चुका है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़ी यह अहम जानकारी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने दी है, जिसे रेल मंत्री ने अपने वीडियो में जोड़ा है.
अब तक इन शहरों में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम हो चुका है
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा गया है कि गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, वडोदरा और आनंद जिलों से गुजरने वाली इस परियोजना पर बहुत काम किया गया है। अब गुजरात में जिन 6 नदियों को पाटने का काम चल रहा है, वे हैं पूर्णा, मिंधोला, अंबिका, औरंगा और वेंगनिया।
जानिए कब चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, देश की पहली बुलेट ट्रेन 2026 से चलने की उम्मीद है. पहले इसे 2023 तक शुरू होना था, लेकिन कोविड के कारण काम में देरी हुई। भारत की पहली बुलेट ट्रेन अब 2026 तक पटरियों पर उतरने की उम्मीद है। आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को अहमदाबाद में रखी थी.
0 टिप्पणियाँ