Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

आठ मुस्लिम और 18 हिन्दू युवतियों की एक साथ एक ही मंडप में हुई शादी, एक ही पंडाल में कुरान आयत और मंत्रोच्चार की गुंज रही थी ध्वनि

 


सरायमीर। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट।सामाजिक संस्था युथ डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में 26 नवंबर को कस्बा सरायमीर के मिडिल स्कूल में 26 युवतियों की सामूहिक शादी उनके धार्मिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराई गई।

संस्था के चेयरमैन वसी सिद्दीकी ने बताया पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन बिना किसी भेद भाव के सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसमें हिन्दू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों की बच्चियों की विवाह कराया जाता है। इस कार्यक्रम में 8 मुस्लिम बच्चियों का निकाह हुआ। 18 हिन्दू बच्चियों की शादी हुई। एक तरफ कुरान की आयत पढ़ी गयी, तो दूसरी तरफ मंत्र पढ़े गये। वसी सिद्दीकी ने बताया कि यही हमारी गंगा जमुनी तहजीब है। सभी 26 जोड़ो को उपहार स्वरूप घर की ज़रूरत के सारे समान उपलब्ध कराए गए। अंत में वसी सिद्दीकी ने कहा कि जब तक मैं जीवित रहूँगा। यह आयोजन होता रहेग, सभी मेहमानों का आभर व्यक्त किया। कार्यक्रम में वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु सिंह , लालगंज के विधायक बेचाई सरोज, शाहिद सेंदुरी, डॉ तारिक़, साजिद खान आज़मी, डॉ महबूब आज़म, हाशिम लॉयंस , अबू बकर खान, अच्छे लाल राही, नगर व आस पास के सम्मनित लोग उपस्थित रहे। थाना सरयमीर की पूरी टीम कार्यक्रम अस्थल पर मौजूद रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ