दीदारगंज-आजमगढ़ |पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट|दीदारगंज थाना क्षेत्र के सलाहुद्दीनपुर गांव निवासी शुभम 17पुत्र मोहनलाल 23अक्तूबर को रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे घर के सामने लगभग बारह मीटर की दूरी पर स्थित पानी युक्त बाहा (नाला)में संदिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर हालत में मिला ।जिसे स्वजन तथा गांव वालों के सहयोग से स्थानीय बाजार तथा अन्य कई स्थानों पर चिकित्सकों को दिखाया चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परिवार के लोग इलाज हेतु जौनपुर के शांती हास्पिटल में भर्ती कराया जहां कई दिनों तक इलाज चला लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर स्वजन शुभम को लेकर 28 अक्टूबर की भोर में चार बजे जौनपुर से घर ला रहे थे कि रास्ते में शुभम ने दम तोड़ दिया रास्ते में ही लोगों ने शव को दीदारगंज थाना में मृत अवस्था में ले गए जहां से पुलिस ने पीएम के लिए आजमगढ़ भेज दिया ।मृतक के पिता मोहनलाल रोजी रोटी के लिए विदेश में हैं मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था जो पुष्पनगर के एक इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था ।मृतक के दादा मिठाईलाल तथा मृतक की मां सुनीता तथा परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है ।
0 टिप्पणियाँ