Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

छात्रा को हवस का शिकार बनाने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार | आजमगढ़

आजमगढ़। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|जहानागंज पुलिस ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, जहानागंज क्षेत्र की एक छात्रा ने अपनी मां के साथ थाने पर शिकायत किया कि 21


सितंबर को दुर्गा पीजी कालेज चण्डेसर से करीब 2.30 बजे एक आँटो चालक जो चिरैयाकोट की बात कह कर उसे आटो में बैठा लिया लेकिन जब लगड़ा बाबा पहुची तो आटो वाला ने हमे अपने घर से कुछ सामान लेकर चिरैयाकोट जाऊगा तो बबुरा छोड़ दूँगा यह कहते हुए वो आटो नहर के रास्ते भुजही के तरफ मोड़ दिया। और जैसे ही सुनसान वाले रास्ते पर पहुंचा तो अभद्रता व छेड़खानी करने लगा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिया। 20 दिन बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक दूसरे आँटो से अपने विद्यालय चण्डेश्वर जा रही थी कि ज्यौही जहानागंज ब्लाक के आगे पहुची कि वही आटो वाला पुनः जबरदस्ती अपने आटो मे बैठने के लिए दबाव बनाने लगा और विरोध करने पर धमकी देने लगा। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना मे अग्रेतर कार्यवाही करते हुए पीड़िता के बयान पर धारा 164 सीआरपीसी व अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर मुकदमा मे धारा 376 भादवि की बढ़ोत्तरी की। रविवार को उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने आरोपी प्रशान्त कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी मुस्तफाबाद थाना जहानगंज को घटना में प्रयुक्त आटो के साथ जहानागंज के सठियाँव मोड़ रामपुर से गिरफ्तार कर लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ