Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

ठेकमा ब्लॉक के प्रांगण में किसान मेले में आए सभी किसानों को खेती करने की दी जानकारियां

 मार्टिनगंज आजमगढ़ (विजय कुमार यादव की रिपोर्ट) ठेकमा ब्लॉक के प्रांगण में किसान मेले में आए सभी किसानों को खेती करने की जानकारियां दी गई जानवर संबंधित भी जानकारियां दी गई किसानों को सुझाव भी दिया गया जैसे उनकी फसल तैयार होती है कुछ कीड़े फसल को बर्बाद कर देते हैं उस संबंध में भी उनको जानकारियां दवा संबंधित दी गई आलू सब्जी चना मटर गेहूं आज फसलों के विषय में किसानों को बताया गया अपनी आय कैसे दुगना कर सकते हैं मशरूम के खेती के विषय में भी


जानकारियां दी गई एक बीघा मशरूम की खेती यदि आप करते हैं तो उसमें किसानों के फायदा के विषय में भी जानकारियां दी गई यदि किसान है तो


पुआल  गोबर भूसा जो भी मशरूम संबंधित समाने होती है किसान के पास मौजूद रहती है मशरूम की खेती से अच्छी इनकम कर सकते हैं पशुपालन के संबंध में भी जानकारियां दी गई पशु को उन को सुरक्षित रखने के लिए खरी 2 से ढाई किलो चूनी मिलाकर उनको खाने का इस्तेमाल करें जिससे पशु सुरक्षित रहेंगे हरा चारा में बर्शीम खिलाया जाए जिससे उनको पौष्टिक आहार मिल सके टाइम टाइम पर बीमारी के रोकथाम के लिए नजदीकी पशु अस्पताल से टीकाकरण कराएं  जिससे बीमारियों को रोका जा सके इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमोद राय देवेंद्र राय बृजेश राय संतोष वैज्ञानिक प्रगतिशील यादव ठेकमा  एडीओ पंचायत राहुल सिंह आदि किसान मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ