मऊ। (जितेंद्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट)चिरैयाकोट नगरपंचायत के सभासदों में भारी आक्रोश देखने को मिला है आधा दर्जन से ज्यादा सभासद  चिरैयाकोट चेयरमैन के खिलाफ कम्बल व बाल्टी वितरण को लेकर अनियमितता का आरोप लगाते हुवे सभासदो ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। सभासदो ने आरोप लगाते हुवे कहा कि नगरपंचायत में कम्बल व बाल्टी का वितरण पात्रो में किया जाना था जिसकी जानकारी ईओ को उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया था लेकिन राजनीतिक द्वेष में नगरपंचायत के अध्यक्ष द्वारा




अपने आवास से बितरण किया जा रहा था। जो मना किया गया था कि किसी द्वारा नही बितरण किया जाएगा बल्कि नगरपंचायत कार्यालय से ही बितरण किया जाएगा लेकिन सारी हदें पार कर नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा कुछ लोगो को चिन्हित कर बितरण किया गया है यह बात सुनकर सभासदो के गले के नीचे बात नही उतर रही थी। चेयरमैन द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई फ़ोटो की शिकायत कक लेकर आठ वार्ड के सभासदो ने तत्काल एप्लिकेशन लेकर जिलाधिकारी मऊ को ज्ञापन दिया है नगरपंचायत के सभासदो ने बताया कि इसी तरह कभी मौका देखकर कानून का उल्लंघन करके अपना कार्य कर लेते हैं जिसकी शिकायत कुछ दिन पहले भी जिलाधिकारी को दी गयी थी कोई कार्यवाही नही हुई लेकिन हम लोगों को उम्मीद है की इस बार जिलाधिकारी महोदय द्वारा कारवाही की जाएगी चेयरमैन पर आरोप लगाते हुवे सभासदो ने यह भी बताया कि इनका काम केवल पेपर में ही सिमट कर रह जाता है धरातल पर कुछ दिखाई नही देता है यदि जाँच करा दी जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा जहाँ सभासदो के साथ साथ नगरवासियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला है