Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

जनता की समयस्याओ के निदान हेतु चौबीस घण्टे मेरे दरवाजे खुले है क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्र

सुलतानपुर कादीपुर (सूर्यप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)। जनता की समयस्याओ के निदान हेतु चौबीस घण्टे मेरे दरवाजे खुले है क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्र ।

नव नियुक्त डिप्टी एस पी शिवम मिश्र ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया कि सर्किल के अखण्डनगर , दोस्तपुर , करौंदीकला व कादीपुर थाने पर यदि किसी भी पीड़ित की समस्या का निराकरण नही हो पाता तो वह मेरे सी यू जी नम्बर 9454401404 पर किसी भी समय फोन कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकता है या कार्यालय



अथवा आवास पर मिल सकता है ,उसकी समस्या का निराकरण अवश्य किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह मुझसे संतुष्ट न हो तो बाई चैनल कही भी जाने के लिए स्वतंत्र है ।आपको बता दे कि डिप्टी एस पी शिवम मिश्र 2017 बैच के पी पी एस अधिकारी है ,इसी जिले में वह ट्रेनी के रूप में आये और ट्रेनिगं पूरी होने के बाद उन्हें कादीपुर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया , शिवम मिश्र अत्यन्त मिलन सार व न्याय प्रिय अधिकारी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ