स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे महोदय उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या )वाराणसी मंडल से ग्रामीणों ने डीएपी की मांग

करंजाकला जौनपुर। करंजाकला विकास क्षेत्र के पतहना ग्राम पंचायत में शुक्रवार सुबह महोदय उप निदेशक (अर्थ व संख्या) वाराणसी मंडल डाॅ रामनारायन यादव ने सामुदायिक विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन किया और किसानो को समय पर डीएपी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। 


ग्राम पंचायत पतहना में स्थलीय सत्यापन व निरीक्षण करने पहुंचे महोदय उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) वाराणसी मंडल डाॅ रामनारायन यादव ने ग्राम पंचायत पतहना में बने मिनी सचिवालय पर आवास लाभार्थी,मनरेगा कार्य, सामुदायिक शौचालय समेत अन्य कार्यों का जानकारी ली, तथा सचिवालय के पंचायत सहायक को समय पर सचिवालय में बैठने का निर्देश दिया, इसके बाद ग्राम


पंचायत पतहना में बने प्राथमिक विद्यालय मध्य के बच्चों से मुलाकात की तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों की संख्या में वृद्धि करने पर जोर देने को कहा और प्राथमिक विद्यालय के समीप बने ई-लाइब्रेरी का निरीक्षण किया तथा बच्चों को कंप्यूटर का नियमित अध्ययन कराने को कहा, इसके बाद उन्होने ग्रामीणों से मुलाकात की और खेती के बारे में जानकारी ली, इस दौरान ग्रामीणों ने खेती के लिए डीएपी ना मिलने की शिकायत करते हुए डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की,जिसपर किसानो को आश्वासन देते हुए डी डी (अर्थ एवं संख्या)  डॉ राम नारायन यादव ने 

समय पर डीएपी उपलब्ध कराने की बात कही है। ग्राम पंचायत पतहना स्थलीय सत्यापन के समय श्री राम दरश यादव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी( पंचायत) रमेश यादव, सचिव नागेन्द्र यादव,सचिव अमित सोनकर,ग्राम प्रधान रीता,संजीव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ