दो दिनों से थाने में खड़ी ट्रक से एक कुंटल गांजा बरामद

 जौनपुर। दो दिनों से थाने में खड़ी ट्रक से एक कुंटल गांजा बरामद होने से पुलिस महकमें में मचा हड़कंप,  यह बैटरी लदी ट्रक मंगलवार को अज्ञात बदमाशो ने जलालपुर थाना क्षेत्र से लूट लिया था, इसमें करीब एक करोड़ रूपये की बैट्री लदी थी।

      बदमाश महराजगंज थाना क्षेत्र में ट्रक छोड़कर भाग गये थे। पुलिस ने इसे बरामद करके बक्शा थाने पर रखा था। वहीं इस खबर के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। 

      लोगों का कहना है कि पुलिस ने उक्त वाहन की जांच नहीं की और ट्रक थाने में खड़ी कर दी। अगर ट्रक में गांजा की जगह बम रखा होता तो क्या होता। फिलहाल इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। 


           बता दें कि सुल्तानपुर के चांदा निवासी चालक राज नारायण तिवारी ने डीसीएम में वाराणसी से एक कंपनी के टावर की पांच बैटरियां मंगलवार की शाम लादी थीं। चालक के मुताबिक एक बैटरी की कीमत 20 लाख रुपये है। वह बैटरियां लेकर लखनऊ जा रहे थे। 

     रात 12:30 बजे रास्ते में जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन के पास कार सवार चार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद पिस्टल सटाकर डीसीएम कब्जे में ले लिया और राज नारायण घायल कर दिया। उसने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बक्शा, महराजगंज, बदलापुर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश रात डेढ़ बजे हिलाली के पास बैटरियां और ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इन्हें कब्जे में ले लिया। आरोपी की तलाश जारी है। डीसीएम ट्रक को बक्शा थाने में खड़ा किय गया। गुरुवार को जांच की गई तो उसमें बैटरियों के साथ पांच बोरा गांजा मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ