रेड क्रॉस सोसाइटी मऊ गरीबों को देगी निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

मऊ

 सतीश कुमार पांडेय

●रेड क्रॉस सोसाइटी मऊ गरीबों को देगी निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

● यूपी रेड क्रॉस सोसाइटी ने मऊ को दिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

● नियम के अनुसार फार्म भरकर पीड़ित व्यक्ति मरीज के उपचार के बाद वापस लौटाएगा

मऊ। करोना महामारी को देखते हुए प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी ने मऊ जिले को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया है। साथ ही निगरानी के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी मऊ के सचिव को किया नामित।

 रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र कुमार इंजीनियर ने बताया कि प्रदेश इकाई द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गरीब मरीजों के उपचार के लिए सुविधाजनक तरीके से निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। इसके तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त करने के लिए नियम भी बनाए गए हैं जिसके तहत इसकी जानकारी संस्था सचिव विरेंद्र इंजीनियर के मोबाइल नंबर 9415219011 और 740 8800176 से जानकारी मिल सकती है।  कोई भी व्यक्ति इसे शहर और ग्रामीण इलाके में दो संभ्रांत व्यक्तियों के अनुशंसा एवं इलाज कर रहे डॉक्टर की पर्ची तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ सचिव को उनके मारुति फिलिंग स्टेशन चंद्रभान पुर मऊ बलिया मोड़ के निकट देना सुनिश्चित करेंगे। 


श्रीकुमार ने बताया कि सक्षम व्यक्ति जो वहन कर सकते हो उनको जमानत राशि ₹10000 जमा करना होगा। जो मशीन सही दशा में वापसी होने पर पूरी रकम लौटा दी जाएगी। गरीब जनता को पूर्णत निशुल्क होगा। मशीन एक बार में 7 दिनों के लिए दी जाएगी । पुनः आवश्यक होने पर फिर से आवेदन करना होगा। पूरी तरह से भरे प्रार्थना पत्र के आधार पर ही मशीन को प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा संस्था के सभापति डॉक्टर एसएन खत्री के मोबाइल नंबर 9838 164 864, देव भास्कर तिवारी 94 50 65 3994 एवं पालिका अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी के 94152 47170 से विस्तृत जानकारी लेकर मशीन प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ