जिलाधिकारी मऊ ने किया ब्लॉक का औचक निरक्षण

 मऊ(सतीश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट) - स्थानीय ब्लाक पर जिलाधिकारी ने किया औचक निरक्षण । जिलाधिकारी द्वारा रानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने से मची अफरा- तफरी स्वाथ्य कर्मियो के छुटे पसीने जिलाधिकारी के आदेश पर  ज्वाइण्ड मजिस्ट्रेट  अजय कुमार गौतम एव शिप्रा पाल  ने किया प्रा0 स्वाथ्य  केन्द्र  का निरीक्षण ।   निरीक्षण के दौरान एक्स रे रूम मे  ताला बन्द पर जम कर लगाई फटकार  एव बेड, डिलवरी रूम व डिलवरी स्टाप हौमेरा खातुन ,  पूनम सिह, माया देवी, जुगनु सिह, 


रिकार्ड के रख रखाव पर किसी भी मरीज का नही था मो न0 साथ मे स्पत|ल के रतन लाल को रिकार्ड पूरा न होने पर दिया गया  चैतावनी  वही  महिला डाक्टर के ना होने पर दिखी नाराजगी एव अस्पताल मे साफ सफाई के लिए  दिया दिशा निर्देश

। इस मौके पर प्रा0 स्वाथ्य केन्द्र  प्रभारी दिनेश कुमार को भी बने आवासो पर अवैध कब्जे को लेकर दिया कड़े निर्देश बोले की जल्द से जल्द इसे खाली करा कर इन के उपर कार्यवाही करे एव इस मौके पर सभी स्वास्थ कर्मचारिगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ