आजमगढ़। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट। जनपद के अतरौलिया क्षेत्र में सोनी नाम की एक महिला ने प्रदीप कन्नौजिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनी के अनुसार, उसकी पहली शादी 2015 में जलालपुर के एक युवक से हुई थी, लेकिन प्रदीप से प्रेम होने के बाद उसने तलाक लिया और 2022 में बाबा भैरवनाथ मंदिर में प्रदीप से शादी कर ली। सोनी ने शादी की तस्वीरें पेश की हैं, जो उनके दावे की पुष्टि करती प्रतीत होती हैं, हालांकि इन तस्वीरों पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं है।
सोनी ने बताया कि प्रदीप की पहली पत्नी शशिकला की मृत्यु के बाद उसने प्रदीप से शादी की थी। लेकिन प्रदीप को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक की नौकरी मिलने के बाद उसका व्यवहार बदल गया। सोनी ने आरोप लगाया कि प्रदीप ने उससे चार लाख रुपये लिए और जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। अब प्रदीप उसे अपनी पत्नी मानने से इनकार कर रहा है और किसी अन्य लड़की के साथ संबंध में है।
मामला तब और जटिल हो गया, जब सोनी ने प्रदीप के साथ अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने की कोशिश की। ग्राम पंचायत ने इस मामले में खुली बैठक बुलाई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ग्राम प्रधान सुजीत कुमार ने बताया कि सोनी ने शादी की तस्वीरों के साथ दावा किया है कि वह प्रदीप की पत्नी है, लेकिन प्रदीप इसे स्वीकार नहीं कर रहा। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, और ग्राम पंचायत ने कहा कि न्यायालय के फैसले के आधार पर ही परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने का निर्णय लिया जाएगा। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग इस प्रेम, शादी और धोखे की कहानी पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ