पवई आजमगढ/रामपाल यादव की रिपोर्ट: स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां आजमगढ़ जिले के विकासखंड पवई अंतर्गत रज्जाकपुर ग्राम सभा में विकलांग शौचालय में रखा मिला गृहस्ती का सामान महिला सफाई कर्मी से पूछने पर बताया कि हमारे पास घर नहीं है सामान रखने की जगह नहीं है इसलिए हम यहां सामान रखे हैं जिसकी सूचना विकास खंड अधिकारी पवई को फोन द्वारा दिया गया सूचना पाने के बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया कारण बताओ
नोटिस की सूचना मिलते ही प्रधान पति के चचेरे भाई अजय यादव पुत्र रामप्यारे यादव आग बबूला हो गए और पत्रकार रामपाल यादव के घर आकर अपशब्द भाषाओं का प्रयोग करते हुए
जान से मारने की धमकी भी दी प्रधान पति का चचेरा भाई दबंग और मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है जो कि आप साफ वीडियो में देख सकते हैं कि गांव का एक व्यक्ति यह कह रहा है कि प्रधान का मामला है इसमें हम कुछ नहीं कह सकते है।

0 टिप्पणियाँ