अभूतपूर्व साहसी क्रांतिकारी भगत सिंह, की जयंती पर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने ....

 आजमगढ़(सरफ़राज़ अहमद की रिपोर्ट) : आज 27 सितंबर,अभूतपूर्व साहसी क्रांतिकारी भगत सिंह, की जयंती पर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रैदोपुर तिराहे पर लगी भगतसिंह की मूर्ति व वहां बने पार्क की सफाई  बारिश में भीगते हुए कर के ,माल्यार्पण कर भगत सिंह को नमन किया।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वहीं चाय की दुकान पर चाय पार्टी करके भगत सिंह  के जीवन ,उनके संघर्षों और  उद्देश्यों पर चर्चा की, चर्चा में वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह


ने जिन उद्देश्यों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया वो सपना अभी पूरा नहीं है बल्कि अब तो कुछ मामलों में स्थिति और बदतर हो गई,जितनी लूट अंग्रेजो ने नहीं की अब अपने ही अपनों को लूट कर देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं,यह सब देख कर क्रांतिवीरों की आत्माएं दुःखी हो रही होंगी, लेकिन हमलोगो को अपना दायित्व समझ कर अपने कर्तव्य मार्ग पर लगे रहना होगा हम लोग  इस पथ पर कुछ कर भी रहे हैं जो अभी नाकाफी है।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेसुनील वर्मा आरके गुप्ता हिमांशु सिंह मनजीत सिंह केशव प्रसाद सुनील कुमार वर्मा सोनू मिश्रा डॉ जी जी श्रीवास्तव डॉ मनोज श्रीवास्तव दीपक जयसवाल हर्ष प्रजापति आकाश गुप्ता रवि विश्वकर्मा प्रदीप सिंह मनोहर गुप्ता शंकर महिला टीम आशा, रेनू, मधु, किरण नगर टीम सभी लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ