धन्वंतरी बायोसाइंस की बैठक सम्पन्न

 ब्यूरो बुढ़नपुर आज़मगढ़

संतोष मिश्र की रिपोर्ट

बुढ़नपुर प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में कल धन्वंतरी बायोसाइंस का एक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता राम नयन चौहान ने की बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में साकेत यादव वरिष्ठ चिकित्सक रहे कार्यक्रम के संयोजक बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आयुर्वेद में ही स्थाई इलाज संभव है एलोपैथिक इलाज संभव नहीं है धन्वंतरी बायोसाइंस के जरिए हम एक तो व्यवसाय भी कर सकते हैं दूसरा हर रोगी को


स्थाई इलाज कर सकते हैं आयुर्वेद आने वाले 100 वर्षों पर अपना राज करेगा आयुर्वेद हमारी सनातन संस्कृति है इस मौके पर कपिल कमलेश राजभर राम नयन चौहान दिवाकर मिश्रा दिनेश कुमार सिंह दुर्गा प्रसाद सिंह विवेक वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ